Sarkari Jobs, Rajasthan Safai Karami Bharti: आपने दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास के लिए वैकेंसी के बारे में तो सुना होगा, लेकिन बिना पढ़े लिखे लोगों के लिए शायद ही नौकरी के बारे में सुना होगा. हम आपको एक ऐसी ही वैकेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना पढ़े लिखे लोगों के लिए निकली है. उसमें भी ये भर्तियां एक-दो हजार, नहीं बल्कि 23,820 पदों पर निकली हैं. खास बात यह है इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि उम्मीदवारों का सेलेक्शन लॉटरी से होगा.
कहां निकली हैं भर्तियां
आपको बता दें कि ये भर्तियां राजस्थान में निकली हैं. राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग ने 23 हजार से अधिक पदों पर सफाई कर्मचारियों की वैकेंसी निकाली है. 7 अक्टूबर से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. जो भी अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हों वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 6 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. विभाग की ओर से इसके लिए lsg.urban.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in बनाए गए हैं जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
राजस्थान में निकली सफाई कर्मचारियों की भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. जिसके तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये, वहीं आरक्षित और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा. बता दें कि आवेदन का लिंक विंडो बंद होने के बाद 11 से 25 नवंबर तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा. दोबारा विंडो ओपन होने पर आवेदन में बदलाव भी किए जा सकेंगे, हालांकि इसके लिए 100 रुपये का शुल्क भी लगेगा.
कैसे होगा सेलेक्शन
राजस्थान में सफाई कर्मचारियों का सेलेक्शन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. योग्य अभ्यर्थियों का सेलेक्शन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के उपयोग से किया जाएगा.